हंगामा है क्यों बरपा ,नाहन विधानसभा क्षेत्र में अजय सोलंकी ने किये लाखों के उदघाटन। बिंदल बोले पूर्व सरकार के कार्यों का काट रहे फीता।

कल विधायक नाहन  अजय सोलंकी  ने नाहन  विधानसभा क्षेत्र में  किये थे  लाखों के उद्घाटन ,
आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व् पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने लगाए कांग्रेस नेता भाजपा सरकार के कार्यकाल के कार्यों का काट रहे हैं फीताकाटने के आरोप
 नाहन  के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने कल नाहन  विधानसभा क्षेत्र के तहत  मातर पंचायत के अंतर्गत अगड़ीवाला प्राथमिक विद्यालय के लिए 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित भवन का उद्घाटन कियाइसके उपरांत ग्राम पंचायत सुरला में 88.43 लाख रुपये की लागत से निर्मित नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भवन का भी उद्घाटन किया।और साथ ही लोगो को विश्वास दिलाया कि  उनका उदेशीय  नाहन क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर हमारा विशेष ध्यान है, और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्षेत्र के हर कोने में विकास कार्य हों।”
आज  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा है कि कांग्रेस नेता राजनैतिक लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार के कार्यकाल में बनाये गये  संस्थानों के भवनों का फीता काट कर इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा  कि जिस प्रकार नाहन विधानसभा क्षेत्र की सुरला पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन कर कांग्रेस पार्टी इसका श्रेय लेने का प्रयास कर रही है वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि वास्तव में वास्तुस्थिति यह है कि सुरला के लोगों  के साथ कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने घोर अन्याय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *