पूर्व सी एम वीरभद्र सिंह के कई कार्यों के बिंदल जी ने काटे थे फीते : अजय सोलंकी ,विधायक
:कल नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र जहां 7 विकास योजनाओं के शिलान्यास किये वहीं पी एच सी सहित कई भवनों के उदघाटन भी किये। इसके इलावा भी कई घोषणाए भी की गयी ,इससे पूर्व भी उन्होंने सुरला आदि में उदघाटन किये थे। जिसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व् नाहन से पूर्व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने आरोप लगाए थे कि भाजपा शासन काल में किये कार्यों का फीता काटकर श्रेय लिया जा रहा है।
आज नाहन में मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि डॉ राजीव बिंदल की बौखलाहट उन्हें समझ आती है लेकिन वो इतने वरिष्ठ नेता हैं उन्हें विकास को समझना चाहिए। नाहन में विकास कार्यों की गति को लगातार तेज किया जा रहा है और अगले महीने भी कई उदघाटन ,शिलान्यास किये जायेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के द्वारा किये अनेक कार्यों के फीते बिंदल जी ने भी काटे हैं