जिला सिरमौर के अंतर्गत प्रधान परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक एवं हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को एक ज्ञापन सौंपते हुए हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड श्री रेणुका जी बांध परियोजना ददाहू गिरी नदी पर बनने वाला रेणुका बॉध के संदर्भ में स्थानीय विधायक एवं हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को ज्ञापन सोपा.
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यदि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा टनल का निर्माण किया जाए तो आम लोगों के लिए आसानी पूर्वक यह रोड बन सकता है उन्होंने कहा की इस क्षेत्र की मांग ददाहू ,दनोई ,संगडाह मार्ग को जिला मुख्यालय जिला सिरमौर नाहन को जोड़ता है जिसमें लगभग 20 किलोमीटर दूरी बढ़ जाएगी जिससे आम जनमानस को अतिरिक्त समय व धन खर्च होना निश्चित है . प्रधान परिषद द्वारा दिए गए ज्ञापन में हरिपुरधार संगडाह को बाय कोटी धिमान, खालाक्यार रोड करने की अपेक्षा स्थान दनोई ही से एक टनल का निर्माण करवाया जाए. उन्होंने प्रधान परिषद के सभी पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि यह कार्य करवाने में कोशिश की जाएगी.