दिला है छोटा सा छोटी से आशा चरितार्थ हो रही है सिरमौर जिला के नाहन क्षेत्र के छोटे से गांव चासी की रहने वाली आशिमा ठाकुर पर। आशिमा ठाकुर इस समय चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी से एम टेक की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने अभी हाल ही में मनाली में हुए विंटर कार्निवल में मिस हिमाचल के लिए भाग लिया और वो इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रही। अब उनका का लक्ष्य मिस इण्डिया व् मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना है और अपने अभिभावकों ,क्षेत्र व् प्रदेश का नाम रोशन करना है। अमीषा ने बताया कि वो ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों के लिए एक प्रेरणा बनना चाहती है और साथ ही यह संदेश भी देना चाहती हैं कि लड़कियों को भी इच्छा अनुसार कार्य करने की आजादी हो ताकि वो भी अपनी प्रतिभा दिखा सकें।