सिरमौर जिला स्वास्थय विभाग की आज टी बी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी ,इसमें जिला के सभी स्वास्थय विकास खंडों से अधिकारीयों व् कर्मचारियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता सी एम ओ सिरमौर डॉ अजय पाठक ने की और सभी स्वास्थय विकास खंडों से 100 डेज टी बी उन्मूलन कार्यक्रम बारे जानकारी ली। डॉ अजय पाठक ने बतायाकि 100 डेज टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न 16 वर्गों से चयनित 75 हजार जनसंख्या को लक्ष्य रखा गया है जिसमे से अभी तक 75 फीसदी का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इस दौरान स्पुटम जाँच ,एक्स रे भी किये जा रहे हैं और अबतक जिला में 30 मामले टी बी के सामने आये हैं। इसके इलावा अभीअस्पतालों व् हैंड एक्स रे मशीन से कार्य हो रहा है और अब निजी अस्पतालों में भी इसके लिए निशुल्क सुविधा दी जा रही है। डॉ अजय पाठक ने बतायाकि एक कफ सर्वेयल एप भी है जिसके तहत टी बी की निगरानी की जाती है इसके लिए केमिस्टों को सहयोग देने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति बार बार खांसी की दवा लेता है तो उनकी साडी जानकारी केमिस्ट रजिस्टर करे ताकि विभाग उनपर नजर रख सके। इससे टी बी उन्मूलन में बहुत सहायता मिलेगी।