मंडी जिले के थुनाग में हुई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सराहा के रविंदर ठाकुर के द्वारा राहत सामग्री भेजी गई है। रविंदर ठाकुर ने बताया कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा काफी दुखदाई है जिससे वहां के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया , इस आपदा की घड़ी में वहां के लोगों के साथ खड़े होना मानवीय धर्म का पालन करना जैसा है। त्रासदी से ग्रसित वहां के लोगों के लिए किसी न किसी रूप में राहत पहुंचाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है इसी मानवीय धर्म को आगे रखते हुए उन्होंने करीब 1600 तरह की अलग अलग सामग्रियां दान स्वरूप भेंट की हैं जिसमें मुख्यतः बच्चों महिलाओं के लिए कपड़े,गैस के चूल्हे,पानी के लिए बाल्टियों और किचन में इस्तेमाल होने वाला अधिकतर सामान दान स्वरूप भेजा है साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि वहां के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपने सामर्थ अनुसार अन्य लोग भी इस तरह के प्रयास करें।
इस पर एस डी एम पच्छाद प्रियंका चंद्रा ने बताया कि उन्होंने एस डी एम थुनाग पूछा था कि वहां पर ज्यादा तर की चीज की आवश्यकता है जिस पर उन्होंने कहा कि राशन तो तकरीबन आ ही रहा है लेकिन अन्य सामग्री की जरूरत है जिसे रविंदर ठाकुर को बताया गया ओर उन्होंने इस पूरे समान की एक पिकअप वहां के लिए भेजने का निर्णय लिया जिसके लिए एस डी एम पच्छाद ने रविंदर ठाकुर के जज्बे को सराहते हुए उनका धन्यवाद किया है