Sirmaur Uday

विचार से विकास

सिंगटोऊ की मीरा ने पास की UGC-NET परीक्षा, संघर्षों से लिखी सफलता की कहानी

सीमित संसाधनों और जीवन की तमाम कठिनाइयों के बीच कोटी-बॉन्च पंचायत के बॉन्च गांव की बेटी मीरा सिंगटा ने UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। मीरा की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।
करीब नौ वर्ष पहले मीरा ने अपने पिता मोही राम को खो दिया था। पिता के निधन के बाद परिवार पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया, लेकिन मीरा ने हिम्मत नहीं हारी। अभावों में भी पढ़ाई जारी रखी और निरंतर मेहनत से खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।
मीरा के बड़े भाई दिनेश सिंगटा खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि चतर सिंगटा वाहन चालक हैं और छोटे भाई दीपक सिंगटा बद्दी की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। तीनों भाइयों ने बहन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। माँ कनको देवी, जो गृहिणी हैं, बेटी की इस सफलता से अत्यंत गौरवान्वित हैं।