Sirmaur Uday

विचार से विकास

डॉ. वाई.एस. परमार पी.जी. कॉलेज नाहन ,नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया

डॉ. वाई.एस. परमार पी.जी. कॉलेज नाहन में बुधवार को बी.ए. प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 360 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  विद्यार्थियों को कॉलेज की कार्यप्रणाली के साथ साथ परीक्षा प्रणाली, मेंटोर-मेंटी व्यवस्था और संपूर्ण कला संकाय से परिचित कराया।