डॉ. वाई.एस. परमार पी.जी. कॉलेज नाहन में बुधवार को बी.ए. प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 360 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों को कॉलेज की कार्यप्रणाली के साथ साथ परीक्षा प्रणाली, मेंटोर-मेंटी व्यवस्था और संपूर्ण कला संकाय से परिचित कराया।