Sirmaur Uday

विचार से विकास

पोंटा क्षेत्र निवासी  दो  व्यक्ति 8. 4 ग्राम स्मैक  के साथ गिरफ्तार 

सिरमौर जिला पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान जारी है और इसी के चलते पोंटा पुलिस ने दो  व्यक्तियों से 8. 4  ग्राम स्मैक /चरस  पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाई हेतु कई टीमें बना रखी हैं इन्ही में से एक टीम को गश्त के दौरान सूचना  मिली कि अदरीश निवासी भगवानपुर व् शमशेर अली निवासी मिश्र  वाला मादक पदार्थों का धंधा करते हैं। और आज अपनी मोटर साइकल नंबर hp  17 g =5848 स्प्लेंडर  पर हथनी कुंड  से पोंटा की तरफ आ रहे हैं और उन्होंने मोटर साइकल में भारी  मात्रा में स्मैक छुपा रखी है। पुलिस की टीम ने उन्हें रोका और तलाशी ली और पूछताछ की  चालक ने पाना नाम अदरीश पुत्र नूर मुहमद निवासी भगवानपुर बताया और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर अली पुत्र रोशन अली निवासी मिश्र  वाला डाकखाना माजरा तहसील पोंटा जिला सिरमौर बताया। मोटर साइकल की तलाशी पर टूल बॉक्स के अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में 8. 4  ग्राम स्मैक  बरामद हुई। इसपर पुलिस थाना पोंटा में दोनों के खिलाफ एन डी पी एस  एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और अदालत से 3 दिन का रिमांड भी लिया गया है।