Sirmaur Uday

विचार से विकास

पोंटा में मालवा कॉटन के पास एक व्यक्ति को 212 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार ,कांवड़ियों को बेचता था चरस

सिरमौर जिला पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान जारी है और इसी कड़ी में पोंटा थाना पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को 212  ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ अभियान के तहत जब पोंटा थाना पुलिस की टीम बाता चौक पर गश्त पर थी तो  गुप्त सुचना मिली कि एक व्यक्ति दिनेश वर्मा  पुत्र महेश राज निवासी गांव पातलियों तहसील पोंटा साहेब काफी समय से चरस बेचने का धंधा कर  रहा है तथा मालवा कॉटन  के पास आते जाते कांवड़ियों को चरस बेचने का काम कर  रहा है। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए उसकी तलाशी ली और उसके कब्जे से 212  ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस  एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करके मामले की जाँच की जा रही है।