Sirmaur Uday

विचार से विकास

सिरमौर  की होनहार बेटी तृप्ति बनी मिसाल, एमबीबीएस में चयन पर चुड़धार सेवा समिति ने किया सम्मानित

गांव बनोर की प्रतिभाशाली छात्रा तृप्ति, पुत्री सोम चन्द , ने अपनी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और लगन से वह मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर मेडिकल छात्र देखता है। तृप्ति का चयन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नाहन में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए हुआ है।
इस अद्भुत उपलब्धि पर चूड़धार सेवा समिति (आंज-भोज इकाई) ने तृप्ति को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल उसकी मेहनत को सलाम है, बल्कि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत बनकर सामने आया है।
तृप्ति ने पी  एम  श्री स्कूल पोंटा   साहिब से 12वीं (मेडिकल) में शानदार 90% अंक अर्जित किए। सीमित संसाधनों और ग्रामीण पृष्ठभूमि के बावजूद उसका यह सफर वास्तव में मिसाल है।
समारोह के दौरान तृप्ति ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा—
“यह सफलता आसान नहीं थी। कई रातें बिना नींद के गुज़रीं, लेकिन एक लक्ष्य था—डॉक्टर बनकर अपने परिवार और समाज की सेवा करना। मेहनत और आत्मविश्वास सबसे बड़ी पूंजी हैं।”
उसने क्षेत्र के अन्य छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा, “पढ़ाई के प्रति ईमानदारी और जुनून हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं रहती। सभी युवा दोस्तों से आग्रह है कि अपने सपनों को लेकर गंभीर रहें और पूरे समर्पण से मेहनत करें।”
चूड़धार सेवा समिति आँज भोज इकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि तृप्ति की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
“अगर किसी भी बच्चे को पढ़ाई में आर्थिक या अन्य किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो समिति आगे आकर मदद करेगी। यह हमारा सामाजिक कर्तव्य है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।”