Sirmaur Uday

विचार से विकास

आपदा पीड़ितों के घावों पर मुकद्दमों की चोट मार रही है कांग्रेस सरकार,बलदेव तोमर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने संवेदनशीलता और इंसानियत दोनों को ताक पर रख दिया है। मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में जिन लोगों ने अपने घर, जमीन और जीवन की बुनियाद इस भीषण आपदा में खो दी — उन्हीं पर सरकार ने एफआईआर दर्ज कर दी। इससे बड़ा अमानवीय कदम और कुछ नहीं हो सकता।बलदेव तोमर ने कहा कि यह सरकार आज उस जनता को अपराधी बना रही है, जो अपनी जिंदगी की बुनियादी ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रही हैबलदेव तोमर ने सवाल उठाया कि क्या अब इस प्रदेश में अपनी बात कहना, अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाना भी अपराध हो गया है? क्या तिरंगे की आड़ में जनता की आवाज़ को दबाने की इजाज़त मिल गई है? यह वही प्रदेश है जहां भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी विरोध का सामना करना पड़ा, काले झंडे दिखाए गए – तब तिरंगे का अपमान नहीं हुआ, पर आज जब जनता कॉलेज के पक्ष में खड़ी होती है, तो उसे देशविरोधी बताने की साजिश रची जाती है।