आज नाग पंचमी का पर्व है और इस दिन पर नाग देवता की पूजा अर्चना करने का विधान है। सिरमौर जिला में भी इस अवसर पर प्राचीन नाग नौणी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है ,लोग दूध से नाग देवता की पूजा कर रहे हैं यह मंदिर रियासत काल से जुड़ा हुआ है ऐसा माना जाता हैकि सिरमौर रियासत के राजा खानदान के नाग देवता कुल देवता थे और इसलिए इस मंदिर की स्थापना की गयी। आज भी राज परिवार से जुड़े लोग विशेष रूप से यहां माथा टेकने पहुंचते हैं।
नाहन के नाग नौणी मंदिर में सुबह से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और शीशनवा रहे हैं। इस अवसर पर मंदिर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है और खीर का वितरण किया जा रहा है।
मंदिर पुजारी मंडित दयाराम
शर्मा ने बतायाकि श्रावण में मास में नाग देवता की पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है और नाग पंचमी पर दूध से नाग पूजा करने से अनेकों मुरादें पूरी होती हैं। इस दिन स्थानीय लोगो के अतिरिक्त ग्रामीण भी यहां आते हैं और जहरीले जीवों से रक्षा व् धन धान्य की कामना करते हैं