पी एम् श्री कन्या विद्यालय नाहन को पी एम् श्री स्कूलों में इस वर्ष के लिए जिला में श्रेष्ठ स्कुल आँका गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इन सभी स्कूलों का राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा में गुणवत्ता ,बच्चों को सुविधाओं ,परीक्षा परिणामो व् पी एम् श्री स्कूलों में समग्र शिक्षा के तहत तय किये गए मापदंडों पर चयन किया था जिसमे नाहन के पी एम् श्री स्कुल कन्या को श्रेष्ठ आँका गया है। आज दिल्ली में भारत मंडपम में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की ,उन्होंने वर्चुली माध्यम से कई स्कूलों के प्रतिनिधियों से शिक्षा में सुधारों को लेकर चर्चा भी की।
नाहन में स्कूल परिसर में लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम को लेकर आयोजन किया गया जिसमे विधायक नाहन अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे और कार्यक्रम में भाग लिया।
विधायक अजय सोलंकी ने बतायाकि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय व् राज्य सरकारें लगातार कार्य कर रही हैं ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में अनेक कदम उठायें है और इसका ही परिणाम हैकि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21 वे स्थान से 5 वे स्थान पर पहुंच गया है।
स्कुल की प्रधानाचार्य डॉ आशिमा राघव ने बतायाकि स्कुल के लिए ये बड़े गर्व के पल हैं उन्हें इतना बड़ा सम्मान मिला है। इसमें छात्राओं व् स्कुल स्टाफ ने बहुत योगदान दिया है और स्कुल पी एम् श्री स्कूलों जोकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा विकसित करने के उदेशीय से बनाये गए हैं उनपर खरा उतरा है।