Sirmaur Uday

विचार से विकास

नाहन पुलिस ने 3.34 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ सैन की सैर में धरे तीन तस्कर,शिमला जिला निवासी हैं आरोपी 

नाहन। जिला सिरमौर में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये थाना स्तर पर गठित टीमों के अतिरिक्त भी पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। जिनमें से एक टीम 29-07-2025 को ब्राये गश्त व नाशा तस्करों के बारे में गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये बतरफ बनोग, रेणुका-दोसड़का, जमटा आदि की रवाना थी तो गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि तीन युवक जिनके नाम सन्नी ठाकुर पुत्र चमन लाल, साहिल गुप्ता पुत्र राम प्रसाद व आर्यन मेहता पुत्र सुरेन्द्र मेहता है जो शिमला के रहने वाले है व तीनो युवक आपसी मिलीभगत से काफी समय से चिट्टा/हेरोईन बेचने का धन्धा करते हैं। वह तीनों आज अपनी निजी गाड़ी नम्बर HP52C-3837 में नाहन से शिमला की तरफ मादक पदार्थ चिट्टा/हेरोईन लेकर जा रहे हैं। यदि उपरोक्त गाडी को इसी समय रोककर चैक किया जायें तो इन तीनों युवकों के कब्जा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ चिट्टा/ हैरोइन बरामद किया जा सकता है । सूचना बिल्कुल विश्वसनीय थी जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सैन की सैर नजद छैत्री ढाबा के पास नाका लगाकर उपरोक्त गाडी को रोका गया । गाडी रोक कर गाड़ी के चालक से उसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम सन्नी ठाकुर पुत्र चमन लाल ठाकुर निवासी फरूड चमियाणा, डाकघर कमलानगर, थाना ढली, तहसील व जिला शिमला हाल रिहायश भट्टाकुफ्फर नजदीक Orchid Hotel संजौली, जिला शिमला, हि0प्र0 व अगली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम साहिल गुप्ता पुत्र राम प्रसाद गुप्ता R/O खालसा निवास नजद ढिंगू माता मंदिर संजौली, तहसील व जिला शिमला, हि0प्र0 तथा पिछली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम आर्यन मेहता पुत्र सुरेन्द्र मेहता निवासी गांव छजौली, डाकघर भुट्टी, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला, हि0प्र0 A/P नजद टनल संजौली, जिला शिमला, हि0प्र0 बतलाया।  उपरोक्त गाड़ी की तलाशी के दौरान डैशबोर्ड में एक सफेद रंग का प्लास्टिक पैकेट जिसके अन्दर एक छोटे पारदर्शी प्लास्टिक पाऊच  के अन्दर 3.34 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।  उपरोक्त तीनों के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में ND&PS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।