रक्षाबंधन के दिन नाहन की फिज़ा रंग-बिरंगी पतंगों से सज जाती है। बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग सभी छतों पर चढ़कर पतंगबाजी का आनंद लेते हैं औऱ पतंगबाजी करते हुए यह आवाज़ लगाते है बोलो बे छोकरो काटा हेलेकिन बीते कुछ वर्षों में इस पारंपरिक पर्व को चाइना डोर जैसे खतरनाक तत्व से खतरा बढ़ रहा है। चाइना डोर, जो प्लास्टिक, नायलॉन और कांच के महीन टुकड़ों से बनी होती है, बेहद तेज़ और खतरनाक होती है। इसकी वजह से न केवल पतंग उड़ाने वालों को चोट लगती है, बल्कि राह चलते बाइक सवार और आकाश में उड़ते पक्षी भी इसकी चपेट में आ जाते हैंएसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने कहा कि बाजार में कोई व्यक्ति या दुकानदार चाइना डोर बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं कि सख्त निगरानी रखें