हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में कुछ स्कूलों को बन्द करने के आदेश दिए हैं। इन स्कूलों में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गिरिनगर के पड़दूनी स्कूल को भी बंद करने की सूचना लोगो को मिली है। बताया जा रहा है की यह स्कुल 1967 से यहां बना हुआ है और इसकी देखभाल व् प्रबंधन गिरिनगर पावर हॉउस द्वारा ही किया जाता है। स्कूल में तीन से चार पंचायतों से बच्चे पढ़ने को आते हैं। इसके इलावा 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद कुलविंदर सिंह ने भी शिक्षा इसी स्कुल से ली थी। कुलविंदर सिंह जब कारगिल युद्ध में शहीद हुए तब इस स्कूल का नाम भी उनके नाम पर किया गया था।वियो – इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय नाहन में इस क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे भारी संख्या में महिलाओं व् प्रधान शामिल हुए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुआई में एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा से मिला और ज्ञापन सौंपा जोकि राज्य पाल हिमाचल प्रदेश को प्रेषित है। ज्ञापन में स्थानीय निवासियों से मांग की गई है कि इस स्कुल को बंद ना किया जाए।: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहाकि वर्तमान प्रदेश सरकार केवल चले चलाये संस्थान बंद करने पर तुली हुई है। वर्तमान में यह स्कुल जोकि शहीद के नाम पर है जिसकी अपनी जमीन है, अपना भवन है, और बाकी सब सुविधाएं है और जिसमें अभी 88 बच्चे भी शिक्षा ले रहे हैं। इसको बंद करने का फरमान जारी किया गया है जोकि शहीदों का अपमान है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बिंदल ने कहाकि इस तरह के फरमान बर्दाश्त नहीं होंगे और इनका विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहाकि बड़ी हैरत की बात है कि सरकार खासकर नाहन क्षेत्र में संस्थान बंद कर रही है परन्तु कांग्रेस नेता चुप्पी साधकर बैठे हैं। सिरमौर के साथ एवं नाहन में विशेष तौर पर जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है इसे सहन नहीं किया जायेगा। : वहीं ज्ञापन सौंपने आए पंचायत प्रधान एवं स्थानीय निवासियों ने भी इस स्कुल को बंद करने का विरोध किया और सरकार से मांग की है कि यह बंद करने का फेसला तुरन्त वापिस लिया जाये।