हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत लीगल सर्विस क्लीनिक का इ उदघाटन किया गया। जिसका उदघाटन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संघवालिया ने किया उनके साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। इसी के तहत जिला सिरमौर में भी आज सैनिक कल्याण बोर्ड में नालसा वीर परिवार सहायता योजना के तहत विधिक सेवा क्लीनिक का शुभारम्भ किया गया। जिसमे जिला स्तर न्यायाधीश योगेश जसवाल व् अन्य जज ,जिला मजिस्ट्रेट ,आदि मौजूद रहे। सचिवविधिक सेवा प्राधिकरण नव कमल ने बतायाकि इस क्लीनिक का उदेशीय पूर्व सैनिकों। ,सैनिक व् उनके परिवारों के सदस्यों को मुफ्त क़ानूनी सहायता प्रदान करना है। व् न्यायालय से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता मुहैया करवाना है।