Sirmaur Uday

विचार से विकास

ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस,लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फहराया तिरंगा

– जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान मैं जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिमाचल सरकार में लोक निर्माण एवँ शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए तिरंगा फहराया और प्रदेश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने हिमाचल निर्माता डॉक्टर वाईएस परमार की माल रोड पर स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । इसके पश्चात मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को याद किया। निर्धारित समय अनुसार प्रदेश लोक निर्माण मंत्री ने 11 बजे ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में तिरंगा फहराया। औऱ उन्होंने परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी ली । अपने संबोधन में उन्होंने देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन सब भारतवासियों के लिए गौरवमई व ऐतिहासिक दिन है उन्होंने कहा लंबे संघर्ष के बाद देश को इसी दिन आजादी मिली थी।
उन्होंने इस मौके पर अपनी संबोधन में भारी बरसात से हो रहे नुकसान को लेकर भी आपदा प्रभावित लोगों को दी जा रही मदद के बारे में जानकारी दी और प्रदेश सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी भारी बरसात से प्रदेश में नुकसान हो रहा है हिमाचल सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इसके पश्चात यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी । मुख्य अतिथि ने इस दौरान समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी पुरस्कृत किया।