डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों द्वारा वीगन आउटरीच के सहयोग से “फूड–प्लैनेट–हेल्थ” विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। वीगन आउटरीच एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो विश्व के 54 से अधिक देशों में भोजन की आदतों के पशु, पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करती है। इस वेबिनार में 120 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य वक्ता नीजा (वडोदरा) रहीं, जो वीगन आउटरीच की समन्वयक हैं। उन्होंने अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए बताया कि शाकाहारी से वीगन बनने की उनकी यात्रा ने उन्हें पर्यावरण और पशु कल्याण के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाया। कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे वेबिनार युवाओं में जिम्मेदारी और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देते हैं। वेबिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।