Sirmaur Uday

विचार से विकास

जून से अक्तूबर, 2025 तक 281 दुकानदारों के प्रतिबंधित पॉलिथीन के निरीक्षण किए गए जिसमें 27 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 22 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में

उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में आज जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिनियम के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में 379 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 134852 राशनकार्ड धारकों को 01 जून से 31 अक्तूबर, 2025 तक 47 हजार 820 क्विंटल चावल, 79850 क्विंटल आटा, 8237 क्विंटल दालें, 553886 लीटर खाद्य तेल, 12130 क्विंटल चीनी तथा 2226 क्विंटल नमक गुणवत्ता पूरक खाद्यान सामग्री उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने जिला में 7 उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने बारे भी समीक्षा की।
जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर शमशेर सिंह ने बताया कि खाद्यानों की गुणवत्ता के लिए समय-समय पर नमूनों को एकत्रित कर निदेशालय को विश्लेषण के लिए भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि माह जून से अक्तूबर, 2025 तक 1385 निरीक्षण किए गए जिनमें 06 मामलों में अनियमितताएं पाई गई तथा विभागीय कार्यवाई करते हुए डिपू धारकों को चेतावनी दी गई तथा 11 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया। इसके अतिरिक्त 281 दुकानदारों के प्रतिबंधित पॉलिथीन के निरीक्षण किए गए जिसमें 27 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर 22 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया।
उन्होंने बताया कि माह जून से अक्तूबर, 2025 के दौरान विभिन्न खाद्यान्नों के 74 नमूनें एकत्रित कर विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए जिनमें से 72 नमूनें सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप सही पाए गए जबकि आटा तथा नमक के 2 नमूने मापदंडों के अनुरूप सही नहीं पाए गए जिसके लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।