Sirmaur Uday

विचार से विकास

42 वें इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंटका उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने किया शुभारम्भ 

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान नेपंचायत ग्राउंड शिलाई में आयोजित तीन दिवसीय 42वें इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरक़त की।
उद्योग मंत्री ने 42वें इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि वह 42 सालों से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं। युवाओं में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास इसी प्रकार की गतिविधियों से होता है।उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए तभी उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के लिए नितांत महत्वपूर्ण है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है।उन्होंने कहा की सूबे के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।हर्षवर्धन चौहान ने नौजवानों से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके मद्देनज़र प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सम्मान राशि तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर उन्हें सम्मानजनक पदों पर नियुक्तियां प्रदान कर रही है।उद्योग मंत्री ने शिलाई स्टेडियम के लिए 15लाख, सामुदायिक भवन शिलाई के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राउंड के ऊपर से गुज़र रही तारों को हटाने या उनकी उचित व्यवस्था करवाने का आश्वासन भी दिया।