Sirmaur Uday

विचार से विकास

नाहन के 2 युवक पांवटा साहिब में दबोचे, पिट्ठू बैग से निकले 100 नशीले कैप्सूलlरेणुका पुलिस की टीम ने  पनार में एक व्यक्ति को 6.36 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार

सिरमौर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए गठित SIU टीम ने पांवटा साहिब में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम 18 नवंबर 2025 को बद्रीपुर चौक के पास गश्त और गुप्त सूचनाएँ एकत्र कर रही थी, तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर HP71A-2452 में धर्मावाला से पांवटा की ओर आ रहे हैं और लंबे समय से नशीले कैप्सूल की सप्लाई में शामिल हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने यमुना बैरियर के पास तुरंत नाका लगाया और मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कृष्ण उर्फ बबलू निवासी शिमला रोड, आईटीआई नज़दीक नाहन और पीछे बैठे व्यक्ति ने हरिराम पुत्र रतन सिंह निवासी गांव शीरू माईला, तहसील नाहन बताया।तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पिट्ठू बैग की जांच की तो उसमें से SPASMORE (Acetaminophen, Tramadol Hydrochloride & Dicyclomine Hydrochloride) दवा की कुल 13 स्ट्रिप्स बरामद हुईं।इनमें से 12 स्ट्रिप्स में 8-8 नशीले कैप्सूल पाए गए, जबकि एक स्ट्रिप में 4 कैप्सूल मिले। इस तरह कुल 100 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद कर पुलिस ने मौके पर ही दोनों को हिरासत में ले लिया।पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस  ने पनार में दो व्यक्तियों को 6.36 ग्राम चिट्टा   के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।… जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने  गुप्त सूचना मिलने पर  अभिषेक ठाकुर निवासी चूली को 6.36 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया.। जानकारी के अनुसार अभिषेक अपनी मोटर साईकिल न0 HP71A-3957 पर ददाहू की तरफ से पनार की तरफ आ रहा है था। जिसे पुलिस ने  पनार के पास दाब ड़ के के पास रोका। अभिषेक ने चिट्टे को   मोटर साईकिल के टायर के साथ अन्दर एक लिफाफा में  मैं छुपा रखा था।