हिन्द की चादर के रूप में प्रसिद्ध गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को लेकर नाहन के ऐतिहासिक चौगान में गुरमत समागम का आयोजन 23 नवंबर को किया जायेगा। इस समागम में अनेक पंथक हस्तियां सुबह साढ़े 9 बजे से रात्रि के 10 बजे तक गुरबाणी व् कीर्तन का संचार करेंगे। यह जानकारी आज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अमृत सिंह शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। शाह ने बतायाकि गुरु तेग बहादुर सिंह महाराज ने हिन्दू समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था और उसी शहीदी दिवस के अवसर पर नाहन में यह आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष अमृत सिंह शाह ने बतायाकि 23 नवंबर को चौगान में यह आयोजन होगा और सुबह साढ़े 9 से रात्रि दस बजे तक चलेगा जिसमे प्रसिद्ध पंथक हस्तियां गुरबाणी व् कीर्तन का संचार करेंगी और साथ ही लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगो से इसमें भाग लेने का अनुरोध भी किया।