हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला एवं पुरूष शतरंज प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन की मेजबानी में आज सम्पन्न हुआ। जिसमें सयुंक्त निदेशक डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन कपिल तोमर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वंही उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का सदुपयोग करने का आह्वान के साथ नशे से नाश करने वाली आदतों से दूर रहने का संदेश दिया।जबकि मेधावियों को ट्रॉफी देकर समानित किया।इस दौरान शतरंज के सभी राउंड में टॉप रैंकिंग के लिए डीएवी कांगड़ा, सोलन ओर संजोली कॉलेज को सम्मानित किया गयाइस तीन दिवसीय चैसप्रतियोगिता में प्रदेश से 33 कॉलेजों से 257 लड़के और लड़कियों ने भाग लिया था।