Sirmaur Uday

विचार से विकास

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में “हेल्थ थ्रू फूड” सेमिनार की अध्यक्षता

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में “हेल्थ थ्रू फूड” विषय को लेकर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।यह सेमिनार राज्य खाद्य आयोग हिमाचल प्रदेश व इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब के संयुक्त तत्वावधान में पंजाब राज्य खाद्य आयोग के तकनीकी सहयोग से आयोजित हुआ।

इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति द्वारा दिया गया आहार ही शुद्ध व संतुलित आहार है। स्वस्थ शरीर केवल दवाइयों से नही बल्कि स्वस्थ आहार से बनता है।उद्योग मंत्री ने विद्यार्थियो को जीवन में मेहनत, समर्पण और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर प्रयासों से प्रदेश के युवा हर वैश्विक चुनौती और प्रतिस्पर्धा का सामना करने में सक्षम बन रहे है।

प्रदेश सरकार सडक, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ तथा आधुनिक बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत है।