Sirmaur Uday

विचार से विकास

5 बाउंसर सहित एक फर्जी डीएसपी और  एक दर्जन से अधिक फर्जी पुलिस कर्मी पकड़े जाने पर.भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार पर गुंडा तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया

सिरमौर जिला के हरिपुरधार में गत दिवस पांच बाउंसर सहित एक फर्जी डीएसपी और  एक दर्जन से अधिक फर्जी पुलिस कर्मी पकड़े जाने पर जिला के भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार पर गुंडा तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।  प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बलबीर ठाकुर, जिला भाजपा महासचिव रणबीर ठाकुर और जिला प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने कहा  कि यदि  शांतिपूर्ण और देवभूमि हरिपुरधार के जागरूक लोग और सतर्क पुलिस प्रशासन समय पर कार्रवाई न करते तो दो गाड़ियों में हरिपुरधार आए 10 फर्जी पुलिस वाले इस क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।

भाजपा नेताओं ने कहा कि इस सरकार में गुंडा तत्व बेपरवाह होकर सोलन, नाहन,रेणुका, संगड़ाह जैसे संवेदनशील स्थानों को पार कर अपनी गाड़ियों में पुलिस के फट्टे लगाकर हरिपुरधार कैसे पहुंच गए। भाजपा नेताओं ने कहा कि इन फर्जी पुलिस वालों में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित नेपाली और उत्तराखंड मूल की युवतियां भी शामिल है। उन्होंने हैरानी इस बात पर जताई कि यदि हरिपुरधार में उन लोगों का पर्दाफाश ना हुआ होता तो अनाधिकृत हथियारों से लैस यह फर्जी पुलिस वाले न जाने इलाके में कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम देते।

भाजपा नेताओं ने गुंडा तत्वों के पर्दाफाश को मां भंगायणी की कृपा बताई है और कहा कि जिस तरह से ये लोग बिना लाइसेंसी हथियार लेकर पुलिस की वर्दी और पुलिस के फट्टे वाली गाड़ियों में हरिपुरधार आए थे, उससे यह साफ हो गया है कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का  इस तरह के गुंडा तत्वों पर कोई भी कंट्रोल नहीं है और राज्य का पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है । उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस अप्रत्याशित  और गम्भीर घटना की गहराई से जांच की जाए और पता लगाया जाए कि ये हथियारों से लैस गुंडा तत्व इस शांतिप्रिय इलाके में किस मकसद से आए थे ।