सिरमौर जिला में प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में सरकारी तथा शिक्षा अनुदान योजना प्राप्त 1450 स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ रहे 55612 विद्यार्थियों को लगभग 9 करोड़ 76 हजार रुपये व्यय कर पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के सफल क्रियान्नवयन के लिए गठित संचालन एवं निगरानी समिति कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना को पहले मिड-डे-मील के नाम से जाना जा रहा था जिसका उद्देश्य पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना है ताकि बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के साथ-2 स्कूलों में दाखिला तथा उपस्थिति को भी बढाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस योजना में बच्चों को तय मेन्यू के अनुसार ही भोजन दिया जाता है, जिसमें चावल, दाल, पुलाव, मौसम आधारित हरी सब्जियां, न्यूट्री इत्यादि शामिल है ताकि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति हो सके।