Sirmaur Uday

विचार से विकास

श्री रेणुका बांध परियोजना के लिए मृदा देने पर क्षेत्र के किसानों ने किया मंथन

बहुआयामी श्री रेणुका बांध परियोजना की दीवार निर्माण के लिए उपमंडल संगड़ाह की सैंज पंचायत के डलयाणू , ठीरधार, भजाईधार, सुंदर घाट,जबलोग, लजवा व सेंज गांवों के भू मालिकों ने शनिवार को दोसड़का डलयाणू में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक   वेदप्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने भाग लिया।बैठक में आए भू मालिकों ने बांध प्रबंधन द्वारा बांध निर्माण के लिए इस क्षेत्र से मिट्टी खरीद मामले में की जा रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथ मिट्टी खरीदने को लेकर कई वर्षों पूर्व बांध प्रबंधन द्वारा बात की गई थी जिसमें क्षेत्र के दर्जनों किसानों से मिट्टी देने के लिए सहमति पत्र भी मांगे गए थे तथा उक्त जमीन परिक्षण को लेकर विभिन्न स्थानों पर 10बाई 10फुट गहरे गड्ढे भी खोदे गए। इसके उपरांत कुछ माह पूर्व क्षेत्र के भू मालिकों के साथ बांध प्रबंधन द्वारा बांध कार्यालय में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जो एचपीसीएल अधिकारियों द्वारा बताए गए जमीन के मुल्य को लेकर उसपर सहमति नहीं बन पाई तथा बैठक बेनतीजा रही।

किसानों द्वारा बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि यदि बांध प्रबंधन द्वारा उनकी जमीन से मिट्टी लेजाने के सही मुल्य निर्धारित किए जाते हैं तथा जमीन को खेत बनाकर तथा उसमे सुरक्षा दिवारे लगा कर दी जाती है तो तो उन्हें अपनी जमीन से मिट्टी देने पर कोई ऐतराज नहीं। बैठक में कुछ लोगों द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जमीन से मिट्टी निकालने के उपरांत जमीन की उर्वरकता बिल्कुल समाप्त हो जाएगी जिसे उपजाऊ बनाने में किसानों को सालों इंतजार करना पड़ेगा।

बैठक में आए लोगों ने बांध प्रबंधन पर देरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मिट्टी खरीद मामले की इंतजार में क्षेत्र के किसानों व बागवानों को लंबा इंतजार करना पड़ा जिस कारण बागवान अपनी जमीन में फलदार वृक्ष नहीं लगा पाए।

क्षेत्र के लोगों ने बांध प्रबंधन को दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि इस संदर्भ में बांध प्रबंधन शीघ्र अतिशीघ्र उनके साथ (एम ओ यू)  समझौता ज्ञापन करार करें ताकि वह निश्चिंत हो सकें। उन्होंने बांध प्रबंधन से आग्रह करते हुए कहा कि वह इस संदर्भ में उनके के साथ शीघ्र बैठक करें।