Sirmaur Uday

विचार से विकास

नाहन, पोंटा के ड्राइविंग टैस्ट व पासिंग की डेट बदली ,अब इस जनवरी को होगी प्रक्रिया:आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर सोना चंदेल ने नाहन और पांवटा साहिब में निर्धारित वाहन पासिंग कार्यक्रम में बदलाव किया है। यह बदलाव मोटर वाहन निरीक्षक विजय चौहान के 5 से 9 जनवरी तक देहरादून में आयोजित होने वाली मोर्थ कार्यशाला सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के कारण किया गया है।

इसके चलते नाहन में 5 जनवरी को प्रस्तावित वाहन पासिंग कार्यक्रम को अब 12 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा, जबकि 6 जनवरी को होने वाला ड्राइविंग टेस्ट फिलहाल रद्द कर दिया गया है। वहीं, पांवटा साहिब में 8 जनवरी की पासिंग को 13 जनवरी और 9 जनवरी को होने वाला ड्राइविंग टेस्ट अब 14 जनवरी 2026 को होगा।