उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने बताया कि खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब के तहत ग्राम पंचायत मानपुरा देवरा में 20 मार्च से 25 मार्च तक आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों का आधार कार्ड नामांकन और अपडेशन कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मानपुर देवरा में आधार कार्ड नामांकन और अद्यतन कार्य संपन्न करने के लिए आधार ऑपरेटर (सीएससी) विशाल कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस अवधि के दौरान आधार काउंटर ग्राम पंचायत कार्यालय गुरूवाला- सिंहपुरा बंद रखा जाएगा।
उपायुक्त ने मानपुर देवरा में आधार नामांकन और अद्यतन की अवधि के दौरान कोविड-19 के तहत जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के आदेश भी दिए हैं।