हिमाचल के जिला मंडी स्थित पंडोह क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां दो गाड़ियों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान डाले राम (51) पुत्र नोखू राम निवासी बंजार के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी के मुताबिक, डाले राम अपनी गाड़ी में सवार होकर कुल्लू की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह पंडोह क्षेत्र में पहुंचा तो सामने से आ रही एक गाड़ी के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में डाले राम बुरी तरह जख्मी हुआ है। जब स्थानीय लोगों ने गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त देखा तो उन्होंने बचाव व राहत का कार्य करते हुए घायल को तुरंत पंडोह अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।