बिलासपुर-राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान आज दूसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मन्त्री राम लाल ठाकुर विशेष रूप उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कुश्ती भारतीय खेलों की शान है और देश में प्राचाीन काल से कुश्ती लोक प्रिय खेल रहा है । हमारे देश के पहलवाने ने ओलंपिक में भी पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि नलवाड़ी मेले में रोमांचक कुश्ती का आयोजन होता रहा है इसमें पहलवानों ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन किया हैै। आज नलवाड़ी मेले में पुरूष पहलवानों तथा महिलाओं की भी कुश्ती का आयोजन किया गया।