तीन दिवसीय कुश्ति प्रतियोगिता में आज तक 680 पहलवानों ने लिया भाग

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के तीसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता के तहत अभी तक कुल 340 कुश्तियां लड़ी गई जिसमें लगभग 680 पहलवानों ने भाग लिया ।
आज कुश्ति प्रतियोगिता में मण्डलाआयुक्त मण्डी मण्डल श्रीमति राखिल काहलों ने तीसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंम्भ किया तथा कुश्ति प्रतियोगिता की पंरम्परा को जीवंत रखने बाले सभी कुश्ति प्रेमियों को साधुवाद व्यक्त किया। उन्होने कहा कि राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेलें का मुख्यआकर्षण कुश्तियां रही हैं।
यह खेल हमारी प्राचीनतम संस्कृृति से जुड़ा हुआ है जो अनुशासन व सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। आज विश्व के अन्य देश इस खेल को अपनाए हुए हैं। इस खेल की मौलिकता व परंम्परिक भूमि उन्मुक्त अखाड़ा है जो बिलासपुर के साथ साथ हिमाचल प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों मे देखने को मिलते हैं।
आयोजकों ने बताया कि आज बिलासपुर केसरी के 09, हिम कुमार की 35, महिलाओं की 10 कुश्तियां लड़ी गई।