बैशाखी मेले में टेंट, कुर्सियां व सोफा सेट इत्यादि लगाने के लिए निविदा में संशोधन

अध्यक्ष बैशाखी मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ यादविन्द्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला  जोकि आगामी 14 से 16 अप्रैल, 2023 तक राजगढ़ में मनाया जा रहा है, केे लिए पूर्व में टेंडर आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में मांगे गए टेंडर में कुछ संशोधन किए गए हैं जिसके अनुसार टेंट का साईज़ 60X60 फुट होना चाहिए। इसके अतिरिक्त 800 साधारण कुर्सियां, 200 वी0आई0पी0 कुर्सियां, 4 सौफा सेट, 4 सैंटर टेबल व पूरे पंडाल व स्टेज में मैट होना चाहिए और पूरे मेला ग्राउंड में बिजली की आपूर्ति करना भी निविदादाता का दायित्व होगा।