one day संवेदिकरण शिविर का किया आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला कार्यक्रम विभाग किन्नौर के सौजन्य से आज किन्नौर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में ‘वो-दिन’ योजना के तहत एक दिवसीय संवेदीकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राध्यापक कृष्ण गोपाल नेगी ने की।
स्वास्थ्य विभाग की डाॅ. अन्वेषा ने इस अवसर पर स्कूली छात्रों को साफ-सफाई संबंधित जानकारी जैसे हाथों को अच्छे से धोना व अन्य रख-रखाव बारे विस्तृत रूप से प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जनों को मासिक धर्म पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि महामारी  का  समय  लड़कियों  के  लिए  विशेष  होता  है  तथा  इस  दौरान  लड़कियों  को  नैतिक  सहयोग  की  आवश्यकता  होती  है  जो  कई  बार  उन्हें  नही  मिल  पाता  है  जिससे  उन्हें  कठिनाई  का  सामना  करना  पड़ता  है।  उन्होंने  कहा  कि  महामारी  के  समय  खान-पान  व  सफाई  का  विशेष  ध्यान  रखना  चाहिए  तथा  आईरन  युक्त  आहार  भरपूर  मात्रा  में  ग्रहण  करना  चाहिए।  इसके  अतिरिक्त, उन्होंने  छात्राओं  को  महामारी  के  दौरान  स्वच्छता,   नैपकिन पैड  के  उपयोग  व  निपटान  बारे  विस्तृत  जानकारी  प्रदान  की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी रिकांग पिओ जानेश्वर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साईबर क्राईम तथा पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की।
इसके अलावा आयुर्वैदिक विभाग के डाॅ. अमन यादव ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को एनिमिया के बारे में जानकारी प्रदान की तथा बताया कि वर्तमान में प्रदेश में एनिमिया ग्रसित बच्चे 55.4 प्रतिशत है तथा किन्नौर जिला में 75.6 प्रतिशत है। उन्होंने बच्चों को जंक-फूड न खाने की सलाह दी तथा बच्चों से आग्रह किया कि वे पौष्टिक आहार का ग्रहण अधिक से अधिक करें।
इस अवसर पर चित्र-कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 19 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें विद्या कुमारी ने प्रथम, लोकेश ने द्वितीय तथा सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम विभाग से महिला कल्याण अधिकारी उर्वशी सोगे ने बताया कि विभाग द्वारा इन दिनों पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत जिला के लोगों को मोटे अनाज को अपनी दिनचर्या के खान पान में शामिल करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन अनाजों में सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं तथा यह हमारी दैनिक कैलोरी की मात्रा को पूरा करते हैं तथा उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों को दूर रखते हैं।
इस अवसर पर जिला समन्वयक नीकिता नेगी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।