उपायुक्त सिरमौर आर. के. गौतम ने पंचायत समिति संगड़ाह में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर निर्वाचन हेतु 31 मार्च 2023 दोपहर 12.30 बजे बैठक आयोजित करने के आदेश जारी किये हैं। इस बैठक में पंचायत समिति के चुने हुए सदस्यों को भाग लेने के लिए नोटिस जारी किये गए हैं।
उपायुक्त ने निर्वाचन हेतु उप मण्डल अधिकारी (ना.) संगड़ाह को पीठसीन अधिकारी नियुक्त किया है।