Himachal: त्रियुंड के बीच बर्फबारी में फंसे 3 युवकों को पुलिस द्वारा किया गया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट त्रिउंड की ट्रैकिंग के लिए गए तीन लापता युवकों को पुलिस और सर्च टीम ने खोज लिया है। पुलिस इन्हें अपने साथ लेकर मैकलोडगंज थाने लेकर पहुंची है। मैकलोडगंज थाना पुलिस को इन युवकों की महिला मित्र की ओर से जानकारी दी गई थी जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें इनकी खोज के लिए निकली। तीनों युवकों की पहचान अमीष दुआ, अभिनव और अनमोल के रूप में हुई है। दो युवक उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर (रूद्रपुर) के रहने वाले हैं।

आपदा प्रंबंधन और पुलिस टीम की रेस्क्यू टीम इनकी तलाश में त्रियुंड के लिए रवाना हुई थी। जहां बाद में तीनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार इन्होंने बाद में अपने परिवार वालों से भी मदद मांगी थी।