Police ने 3 स्थानों पर पांच किलो 102 ग्राम 46 ग्राम चरस पकड़ने में पाई सफलता

हिमाचल के जिला बिलासपुर में सदर पुलिस की टीम ने तीन अलग-अलग जगहों पर गश्त के दौरान भारी मात्रा में चरस बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पहले मामले में पुलिस की टीम एनएच चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नौणी चौक के पास गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने बिलासपुर की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार को जब जांच के लिए रुकवाया तो गाड़ी से 4 किलो 932 ग्राम चरस बरामद हुई। दूसरे मामले में पुलिस ने बिलासपुर की ओर से आ रही एक और कार की जब जांच की गयी तो कार कार की डिक्की से एक एल्युमिनियम पाउच में चरस पाई गई। तराजू में तोलने पर यह 162.01 ग्राम पाई गई।

तो वहीँ तीसरे मामले में थाना भराड़ी पुलिस गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस जब बाड़ा दा घाट से बम्म लिंक रोड पर थी तो एक राहगीर को आते देखा। पुलिस जीप को सामने देखकर वह रुक गया। जिसके बाद उसने जेब से कोई वस्तु निकालकर फैंक दी। जब शक के आधार पर पुलिस ने उसके द्वारा फैंकी गई वस्तु को बरामद किया तो यह आठ ग्राम दो मिली ग्राम चरस निकली। वहीं एक अन्य मामले में स्वारघाट पुलिस ने भी एक आरोपी से 92 ग्राम चरस बरामद की है।