Delhi HC ने उद्धव ठाकरे, आदित्य और संजय राउत को भेजा समन

बड़ी खबर के अनुसार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे , उनके बेटे आदित्य ठाकरे  और संजय राउत को अब दिल्ली HC ने समन भेजा है। दरअसल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी राहुल रमेश शेवाले ने उन पर मानहानि का केस किया था। अब इस मामले में सुनवाई आगामी 17 अप्रैल को होगी।

जानकारी दें कि, हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे गुट के नेता और सांसद राहुल रमेश शेवाले की याचिका पर समन जारी किया है। रमेश शेवाले ने तीनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाया है।

वहीं इस याचिका में यह आरोप लगाए गए कि, एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों और सांसदों पर आपत्तिजनक बयान दिए गए। वहीं अब कोर्ट के मुताबिक अब इन तीनों को ही कोर्ट के समक्ष व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा।

वहीं इस याचिका में यह भी कहा गया है कि, ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधायक आदित्य ठाकरे ने उन विधायकों और सांसदों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है, जो शिंदे गुट में जा मिले थे। दिल्ली हाई कोर्ट ने आज इसी मानहानि मामले में याचिका दायर कर सांसद संजय राउत, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विधायक आदित्य ठाकरे को तलब किया है।