हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने मंगलवार को संकल्प योजना के तहत खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में कौशल कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला में विकास खंड बिझड़ी के पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों और स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान कृषि विभाग, बागवानी विभाग, उद्योग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय और कौशल विकास निगम के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों तथा संस्थानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अजय कतना, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी रामस्वरूप, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के शुभम, कृषि विभाग के अधिकारी केवल कृष्ण, कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक आशा संदल, अक्षय कुमार और अन्य अधिकारियों ने पंचायत जनप्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।