IPL के 16वें सीज़न का आगाज़ कल यानी 31 मार्च शुक्रवार से होगा। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। IPL का पिछला सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा था। 10 टीमों वाले पॉइंट्स टेबल में CSK 9वें नंबर पर मौजूद थी। ऐसे में चेन्नई टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन की शुरुआत टीम के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं। टीम के लिए डेवोन कॉनवे के साथ रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग पर आ सकते हैं। वहीं अंबाती रायडू नंबर तीन की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। टीम के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली इस क्रम की शुरुआत कर सकते हैं। मोईन अली नंबर चार और बेन स्टोक्स का पांचवें स्थान पर खेलना लगभग तय है। दिसंबर 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में सीएसके ने बने स्टोक्स को 16.25 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था।
इसके बाद, ऑलराउंडर शिवम दुबे नंबर छह की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए बतौर फिनिशर नंबर सात पर दिख सकते हैं। इस बार फैंस धोनी से कुछ अच्छी फिनिशिंग पारियों की उम्मीद कर रहे हैं।