चीनी ब्रैंड ओपो ने अपने मार्केट में एक नया 5G स्मार्टफोन A1x लॉन्च किया है। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस A1x में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी जैसी खूबियां हैं। A1x की शुरुआत होती है 6GB + 128GB वैरिएंट लगभग 16,680 रुपये तो वंही 8GB+128GB मॉडल की कीमत लगभग 19,065 रुपये रखी हैं।
यह स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है। A1x में 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। A1x का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जैसा की यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है और 6जीबी तक रैम सपोर्ट के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो ColorOS 12 की लेयर से घिरा हुआ है। A1x में 13MP के वाइड कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर लगाया गया है। इसके इलावा फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।