OnePlus का Jupiter Rock वेरिएंट भारत में बिक्री के लिए जल्द होगा उपलब्ध

धांसू मोबाइल फोन बनाने वाली OnePlus ने अपनी OnePlus 11 सीरीज में एक नया वेरिएंट जोड़ा है। OnePlus 11 सीरीज में जोड़े गए Jupiter Rock लिमिटेड एडिशन को जल्द ही देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है कंपनी द्वारा इस वेरियंट में 3D माइक्रोक्रिस्टालाइन रॉक से बने मैटीरियल का इस्तेमाल किया है जिससे इसकी फिनिश ज्युपिटर की सतह के जैसी दिखती है। पहले इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 3 अप्रैल से शुरू होगी जिसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।  यह केवल 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज में उपलब्ध लगभग 59,700 रुपये का होगा।

इसमें 6.7 इंच का LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 100 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वंही इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।