Congress नेता नवजोत सिंह सिद्धू कल होंगे जेल से रिहा

नवजोत सिंह सिद्धू कल पटियाला जेल से रिहा हो जायेंगे। रिहा होने की जानकारी सिद्धू ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। सिद्धू ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि सरदार नवजोत सिंह सिद्धू को कल पटियाला जेल से रिहा किया जाएगा। बता दें कि जेल से उनकी निर्धारित रिहाई 16 मई को होनी थी लेकिन अपने अच्छे आचरण की वजह से शीर्ष अदालत द्वारा दी गयी एक साल की सजा में 45 दिन की छूट दी गयी है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मई 2022 में सिद्धू को 1988 के रोड रेज डेथ केस में एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से वह पटियाला केंद्रीय जेल में बंद है। उनपर आरोप था कि 1988 में हुई रोड रेज की घटना में सिद्धू के मुक्के के प्रहार से बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।