Voter List 5 से 20 अप्रैल तक मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नौर अनुसूचित जनजातीय विधानसभा क्षेत्र के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 05 से 20 अप्रैल, 2023 तक चलाया जाएगा। डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने कहा कि निर्वाचक नियमावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार कर दी गई है  तथा इसकी एक प्रति उपमण्डलाधिकारी कार्यालय कल्पा, समस्त निर्वाचक रजीस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) कार्यालय तथा संबंधित भाग प्रत्येक मतदान केंद्र में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान फोटो-युक्त मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने व अपात्र तथा मृत/स्थानान्तरित व्यक्तियों के नाम हटाने आदि के कार्य अमल में लाए जाएगें। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी भारत का नागरिक जिसकी आयु 01 जुलाई एवं 01 अक्तूबर, 2023 को 18 वर्ष पूरी होगी वह अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करवा सकता है जिसके लिए उसे फाॅर्म-6 को भरकर बीएलओ के पास जमा करवाना होगा। निर्वाचन रजीस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचि पर दर्ज किसी नाम पर आपत्ति करने, नाम हटाने या नाम की प्रविष्टी में शुद्धि व सम्मलित करने के लिए 20 अप्रैल, 2023 तक फाॅर्म-6, 6(बी) 7 व 8 में से जो समूचित हो को भरकर स्वयं या डाक के माध्यम से उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा सहायक निर्वाचन रजीस्ट्रकरण अधिकारी, तहसीलदार/नायब तहसीलदार या प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।

उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों, युवाओं, स्थानीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों एवं महिला मण्डलों से आग्रह किया कि वे उक्त अभियान के तहत जिले के छुटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम दर्ज करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पर्यवेक्षक बूथ लवेल अधिकारी व नायब तहसीलदार निर्वाचन सहित अन्य उपस्थित रहे।