Information:नाहन,पावंटा में 3 अप्रैल को बंद रहेंगी मीट की दृुकानें-उपायुक्त

जिला दण्डाधिकारी आर.के. गौतम ने महावीर जयंती के अवसर पर आगामी 3 अप्रैल को नाहन तथा पांवटा साहिब में मीट की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। आदेश के अनुसार मीट की दुकान के मालिक इस दिन नाहन व पावंटा साहिब में मीट की बिक्री नहीं कर सकेंगे।
आदेश के अनुसार सिरमौर जिला की दिग्बर जैन सभा ने जिला दण्डाधिकारी को एक ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि जैन सभा 3 अप्रैल को महावीर की जयंती मना रही है और इस दौरान नाहन तथा पावंटा साहिब में मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। आदेश में कहा गया है कि मामला जैन समाज की आस्था से जुड़ा है और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए नाहन व पांवटा साहिब में मीट की बिक्री पर आगामी 3 अप्रैल को प्रतिबंध रहेगा।