Annual Function: सतौन स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला सतौन स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बीते दिन 31 मार्च को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सबसे पहले विद्यालय के स्टाफ तथा SMC व अभिभावकों द्वारा मुख्य अतिथि अनुज शर्मा व विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह ठाकुर (उप प्रधान ग्राम पंचायत सतौन) व खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रतिराम रंगवाल, बीआरसीसी प्राइमरी प्रताप सिंह ठाकुर का स्वागत किया गया। इसके उपरांत सुरेंद्र तोमर जेबीटी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

इसके बाद नंदनी व प्रिया ग्रुप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में बच्चों  द्वारा अनेकों सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गयी। बच्चों द्वारा जैसे देश रंगीला, पापा मेरे पापा, नेपाली, पहाड़ी लोक नृत्य, कपल डांस जैसी  प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। समारोह के अंत में वार्षिक परीक्षा परिणाम सुनाया गया तथा स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुस्कृत किया गया।