राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली के लिए 100, ग्राइंडवेल नोरटेन बद्दी के लिए 20 एवं मोरपेन लैबोरेट्रीज लिमिटेड बद्दी के लिए 30 अपरेंटिस ट्रेनी का चयन किया जायेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी तकनिकी ट्रेड मे आईटीआई होनी चाहिए । मासिक मानदेय 10,500/ से लेकर 11,000/ तक स्टाइपेंड दिया जाएग। साथ ही फ्री यूनिफार्म, सेफ्टी शूज बस सर्विस, सब्सिडाइस्ड कैंटीन एवं इन्सुरेंस की सुविधा दी जाएगी । 18 से 25 आयुवर्ग के पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 06.4.2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर हि0 प्र0 में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है ।
Related Posts
Kinnaur:21 जून, 2023 को आयोजित किया जाएगा विशेष योग शिविर
जिला आयुष अधिकारी किन्नौर डाॅ. इंदु शर्मा ने बताया कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2023 को जिला के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.बी.पी मैदान में विशेष योग शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत भारत के प्रत्येक शहर व […]
Industry Minister ने पांवटा में किया एक्स-रे प्लांट का शुभारंभ
सिरमौर जिला के विशेषकर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जाएगा ताकि ग्र्रामीण क्षेत्रों को लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े। यह बात उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चैहान ने आज पांवटा साहिब के नागरिक अस्पताल में नये एक्स-रे प्लांट का […]
Kinnaur:किन्नौर जिला में मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय योग माह
जिला किन्नौर में 01 जून, 2023 से अंतर्राष्ट्रीय योग माह मनाया जा रहा है जिसके तहत अब तक विभिन्न योग शिविरों के माध्यम से जिला के 5484 लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा चुका है। यह जानकारी आज यहां जिला आयुष अधिकारी डाॅ. इंदु शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर के […]