Sirmaur Uday

विचार से विकास

Campus Interview:यशस्वी ग्रुप द्वारा 150 पदों हेतू कैंपस इंटरव्यू 6 को

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वराज इंजन लिमिटेड मोहाली के लिए 100, ग्राइंडवेल नोरटेन बद्दी के लिए 20 एवं मोरपेन लैबोरेट्रीज लिमिटेड बद्दी के लिए 30 अपरेंटिस ट्रेनी का चयन किया जायेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी तकनिकी ट्रेड मे आईटीआई होनी चाहिए । मासिक मानदेय 10,500/ से लेकर 11,000/ तक स्टाइपेंड दिया जाएग। साथ ही फ्री यूनिफार्म, सेफ्टी शूज बस सर्विस, सब्सिडाइस्ड कैंटीन एवं इन्सुरेंस की सुविधा दी जाएगी । 18 से 25 आयुवर्ग के पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 06.4.2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर हि0 प्र0 में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है ।