सिरमौर जिला के राजगढ़ में जिला स्तरीय श्री शिुरगुल देवता बैशाखी मेला आगामी 14 से 16 अप्रैल तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला कमेटी यादविन्द्र पाल ने कहा कि मेले में राजगढ़ उपमण्डल से बड़ी संख्या में लोग आते हैं, इसलिये विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेला मैदान को अच्छे से सुसज्जित किया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिये पहले ही निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। हालांकि निविदा के अनुसार टैंट का साईज 60 बाई 60 फुट, 800 साधारण कुर्सियां, 200 वी.आई.पी. कुर्सियां, चार सोफा सेट, चार सेंटर टेबल तथा पूरे पाण्डाल में मैटिंग होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली की आपूर्ति का दायित्व भी निविदादाता का ही होगा।
Related Posts
Bilaspur:मत्स्य आखेट पर प्रतिबंध की उलंघना करने पर होगी सख्त कार्यवाही : सतपाल मेहता
बिलासपुर 15 जून, निदेशक एवं प्रारक्षी मत्स्य जिला बिलासपुर सतपाल मेहता ने बताया कि प्रदेश में 16 जून से 15 अगस्त 2023 तक मत्स्य आखेट पर लगे पूर्ण प्रतिबंध की उलंघना करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही के तहत 3 वर्ष की कैद व 5 हजार रूपये तक […]
जिला स्तरीय वैशाखी मेले में झूले लगाने के लिए निविदांए आमंत्रित
जिला सिरमौर का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी आगामी 14 से 16 अप्रैल, 2023 तक राजगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मेले में झूले लगाने के लिए निविदाएं आमन्त्रित की जा रही है। यह जानकारी अध्यक्ष बैशाखी मेला कमेटी […]
District level समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
उपायुक्त आर.के. गौतम ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत 858 प्रशिक्षित अध्यापक हैं जिनके माध्यम से 10 से 19 साल के बच्चों को स्वस्थ रहने तथा नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। […]